hindi मुहावरे part 2

थैली खोलना: जी खोल कर खर्च करना
थू-थू करना : घृणा प्रकट करना
दूध का दूध पानी का पानी करना : ठीक न्याय करना
दौड़ धूप करना : खूब प्रयत्न करना
दाँत खट्टे करना : परेशान करना/हरा देना
दाने-दाने को तरसना : बहुत गरीब होना
दाल में काला होना : छल/कपट होना/संदेहपूर्ण होना
दीया लेकर ढ़ूँढ़ना : अच्छी तरह खोजना
दुम दबाकर भागना: डर कर भाग जाना
दाल गलना : काम बनना
दिन में तारे दिखाई देना : घबरा जाना
दाँतों तले उँगली दबाना: आश्चर्य चकित होना
दो-दो हाथ करना: द्वन्द्व युद्ध/अन्तिम निर्णय हेतु तैयार होना
दो टूक जवाब देना : स्पष्ट कहना
दिन-रात एक करना : खूब परिश्रम करना
द्रोपदी का चीर होना : अनन्त/अन्तहीन
दिमाग आसमान पर चढ़ना : अत्यधिक गर्व होना
दाँत काटी रोटी होना : अत्यधिक स्नेह होना
दोनों हाथों में लड्डू होना : सर्वत्र लाभ ही लाभ होना

दूसरे के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना: दूसरे को माध्यम बनाकर काम करना
दिल छोटा करना : दुःखी होना, निराश होना
दिन फिरना : अच्छा समय आना
धूप में बाल सुखाना : अनुभव हीन होना
धाक जमाना : रोबजमाना/प्रभाव जमाना
धूल में मिलाना : नष्ट करना
धरती पर पाँव न पड़ना: फूला न समाना अभिमानी होना
धूल फाँकना : दर-दर की ठोकरें खाना
धज्जियाँ उड़ाना : दुर्गति करना, कड़ा विरोध करना
बरस पड़ना : बहुत क्रोधित होकर उल्टी-सीधी सुनाना
नमक मिर्च लगाना : बात को आकर्षक बनाकर कहना
नानी याद आना : बड़ी कठिनाई में पड़ना घबरा जाना
निन्यानवे के फेर में पड़ना : धन इकट्ठा करने की चिन्ता में रहना
नाम कमाना : प्रसिद्ध होना
नौ दो ग्यारह होना: भाग जाना
नीला-पीला होना : क्रोध करना
नाक रगड़ना : दीनता प्रदर्शित करना, खुशामद करना
नाक में दम करना: बहुत परेशान करना
नाक भौं सिकोड़ना: घृणा करना
नाकों चने चबाना : खूब परेशान करना
नाक कटना : बदनामी होना
नुक्ताचीनी करना : दोष निकालना
नाक रख लेना : इज्जत बचाना
नाम निशान तक न बचना : पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना
नचा देना : बहुत परेशान कर देना
नींव की ईंट होना: प्रमुख आधार होना
पानी मरना : किसी की तुलना में निकृष्ट ठहरना
पैर पटकना : खूब कोशिश करना
पगड़ी उछालना : बेइज्जत करना
पेट पालना : जीवन निर्वाह करना
पहाड़ टूट पड़ना : बहुत मुसीबत आना
पानी पीकर जात पूछना: काम करके फिर जानकारी लेना
पेट में दाढ़ी होना : लड़कपन में बहुत चतुर होना/घाघ होना
पैरों तले से जमीन खिसकना : बहुतघबरा जाना, अचानक परेशानी आना
पापड़ बेलना : कड़ी मेहनत करना, विषम परिस्थितियों से गुजरना
प्राण हथेली पर रखना : जान देनेके लिये तैयार रहना
पिंड छुड़ाना : पीछा छुड़ाना या बचना
पानी पानी होना : लज्जित होना
पेट में चूहे कूदना : तेज भूख लगना
पाँचों उँगलियाँ घी में होना : सब ओर से लाभ होना
पीठ ठोकना : शाबासी देना, हिम्मत बँधाना
फूँक फूँक कर कदम रखना : सावधानी पूर्वक कार्य करना
फूटी आँखों न सुहाना : बिल्कुल पसन्द न होना
फूला न समाना : अत्यधिक खुश होना
पट्टी पढ़ाना : बहका देना, उल्टी राय देना
पेट काटना : बहुत कंजूसी करना
पानीदार होना: इज्जतदार होना
पाँवों में बेड़ी पड़ जाना: बंधन में बंध जाना
बाँह पकड़ना : सहायता करना/सहारा देना
बीड़ा उठाना : कठिन कार्य करने का उत्तरदायित्व लेना
बाल की खाल निकालना : नुक्ताचीनी करना
बात बनाना : बहाना करना
बाँसों उछलना : अत्यधिक प्रसन्न होना
बाल बाँका न होना: कुछ भी नुकसान न होना
बाज न आना: आदत न छोड़ना
बगलें झाँकना: इधर-उधर देखना/निरुत्तर होना/जवाब न दे सकना।
बायें हाथ का खेलहोना : सरल कार्य
बल्लियों उछलना : अत्यधिक प्रसन्न होना
बछिया का ताऊ होना : महामूर्ख
भौंह चढ़ाना : क्रुद्धहोना
भूत सवार होना : हठ पकड़ना/काम करने की धुन लगना
भीगी बिल्ली बनना: डरपोक होना
भाड़ झोंकना : तुच्छ कार्य करना/व्यर्थ समय गुजारना
भरी थाली को लात मारना : जीविकोपार्जन के साधन ठुकरा देना
भैंस के आगे बीन बजाना : मूर्ख के समक्ष बुद्धिमानी की बातें करना व्यर्थ
बाल-बाल बचना : कुछ भी हानि न होना
बाछें खिल जाना : आश्चर्य जनक हर्ष
मन खट्टा होना : मन फिर जाना/जी उचाट होना
मन के लड्डू खाना : कोरी कल्पनाएँ करना
मुँह में पानी भर आना : इच्छा होना/जी ललचाना
मुँह में लगाम न लगाना: अनियंत्रित बातें करना
मुट्ठी गर्म करना : रिश्वत देना, लेना
मुँह की खाना : हार जाना/हार मानना
मक्खियाँ मारना : बेकार भटकना/बैठना
मक्खी चूस होना : बहुत कंजूस होना
मुँह पर हवाइयाँ उड़ना : चेहरा फक पड़ जाना
मन मसोस कर रह जाना : इच्छा को रोकना
मुँह काला करना : कलंकित होना
मुँह की खाना : बातों में हारना/अपमानित होना
मुँह तोड़ जवाब देना : कठोर शब्दों में कहना
मन मारना : उदास होना/इच्छाओंपर नियंत्रण

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।