Google के बारें मे जानिए कुछ रोचक जानकारी

दोस्तों आप google  के बारे मे तो अवश्य ही जानते होंगे । आपको पता है कि google एक सर्च इंजन है। जिसके अंदर आप कुछ भी लिखकर सर्च कर सकते हैं। लेकिन google की और भी कई सारी सेवाएं हैं। जैसे you tub , gmail , google map आदि । google की स्थापना 1998 के अंदर हुई थी ।‌‌‌ उस समय गूगल उतनी फेमस कंपनी नहीं थी किंतु google की बेहतरीन सेवाओं की वजह से आज यह काफी पोपुलर कंपनी बन चुकी है।

‌‌‌1. पहलें गूगल को बनाने वाले एचटी एमएल लेंगवेज के बारे मे ठीक से नहीं जानते थे । इसलिए काफी समय तक गूगल मे सर्च बटन तक नहीं था । लोग बिना सर्च बटन के ही सर्च करते थे ।

 

  1. ‌‌‌आज जो हम का प्रयोग लेते हैं वह गलती से बना हुआ है। दरसअल गूगल के संस्थापक गूगल का नाम googol रखना चाहते थे। किंतु वह गलती से google रख दिया गया।

 

  1. ‌‌‌यदि याहू चाहता तो गूगल को पहले एक मिलियन डॉलर के अंदर खरीद सकता था । किंतु नहीं खरीदा । यदि वह इसे खरीद लेता तो याहू बहुत आगे तक जा सकता था । हांलाकि गूगल के नहीं बिकने के बाद ही लैरी पेज ने इस पर काम करना शूरू किया था ।

 

  1. ‌‌‌एन्ड्रोयड ऑपरेटिंग सिस्टम आज सबसे ज्यादा प्रयोग लिया जाने वाला ओएस बन गया है। इसका दुनिया के 90 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा है। यह भी गूगल के स्वामित्व के अंदर आता है।

 

  1. ‌‌‌सन 2010 के बाद प्रति सप्ताह गूगल ने एक कम्पनी को खरीद लिया है। जोकि गूगल की काफी बड़ी उपलब्धी है।

 

  1. ‌‌‌गूगल सर्च इंजन के अंदर प्रति सैकिंड 80000 से भी ज्यादा वर्ड सर्च किये जाते हैं।

 

  1. ‌‌‌सन 2005 के अंदर गूगल ने एंड्रोयड कम्पनी को भी खरीद लिया था । दुनिया के हर 10 मे से 9 फोन एंड्रोयड आ रहे हैं। और अब तो अधिकतर लोग एंड्रोयड फोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

8‌‌‌ .गूगल पर सर्च परिणामों को दिखाने के लिए 250 से ज्यादा बातों का ध्यान दिया जाता है। एक सैकिंड के अंदर ही गूगल यह सब तय करता है। ताकि विजिटर को बढिया रिजेल्ट मिले ।

  1. ‌‌‌गूगल की 90 प्रतिशत से अधिक कमाई केवल विज्ञापनों से ही होती है।

 

  1. ‌‌‌गूगल के अन्य डोमेन जैसे googlr.com,gooogle.com आदि भी अब गूगल के स्वामित्व के अंदर आ चुके हैं।

 

11.

‌‌‌गूगल ने अपनी पहली टवीट बाइनरी के अंदर की थी। यानि 0 और 1 के अंदर । im feeling lucky नामक शब्द आपको सर्च बटन के पास ही लिखे हुए मिल जाएंगे ।‌‌‌यही गूगल की पहली टवीट थी।

  1. ‌‌‌गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाईट का है। इतने सारे डेटा को स्टोर करने के लिए 1 टेराबाईट की 100000 ड्राईव की आवश्यकता होती है।

 

  1. ‌‌‌प्रति दिन 30000 हजार से भी ज्यादा लोग गूगल के अंदर जॉब के लिए आवेदन करते हैं।

 

  1. ‌‌‌सन 2006 के अंदर गूगल ने विडियो शयेरिंग साईट यू टूब को भी खरीद लिया था । इसके अंदर दुनिया भर के लोग विडियो अपलोड करते हैं। और रोज करोड़ो लोग विडियो देखते हैं। दुनिया भर के चैनलों के विडियो भी यहां पर अपलोड किये जाते हैं।

 

  1. ‌‌‌दुनिया की हर वेबसाईट यह चाहती है कि उसकी साईट पर विजिटर अधिक समय तक बने रहे लेकिन गूगल एक ऐसी कम्पनी है जोकि जल्दी से जल्दी बेहतर रिजेल्ट दिखाने की कोशिश करती है ताकि उस पर विजिटर कम समय व्यतीत करे।

 

  1. ‌‌‌गूगल के अंदर घास काटने वाली मसीनों का प्रयोग नहीं किया जाता है। जोकि आवाज करती है। गूगल ने घास काटने के लिए बकरियां रखी हैं जोकि घास से अपना पेट भरती हैं। और इससे प्रदूषण भी नहीं होता है।

 

 

‌‌‌दोस्तों यह थे गूगल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य यदि आपको पसंद आए तो कमेंट कर बताएं।

 

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।