fb ki fake id kaise banaye fake facebook account or के खिलाफ रिपोर्ट कैसे करें

दोस्तों इस लेख के अंदर हम आपको facebook का fake id बनाने का तरीका बताने वाले हैं। दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत से लोग facebook पर fake id बनाकर रखते हैं। दोस्तों यह fake id बनाने के कई उदेश्य हो सकते हैं। लेकिन जहां तक मेरी समझ मे आता है। लोग इन account की मदद ‌‌‌से आसानी से कुछ गलत कर सकते हैं। और fake id वाले आसानी से पुलिस के पकड़े मे भी नहीं आते हैं। वैसे दोस्तों हमारा उदेश्य यह नहीं है कि facebook पर fake id बनाकर आप कुछ गलत करें । वरन हमारा उदेश्य आपको जानकारी देना मात्र है।

‌‌‌लड़की की fake id बनाए रखते हैं कई लड़के

Facebook पर बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जो लड़की की id बनाकर रखते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि जब आप fb पर किसी से चैट कर रहे हैं ।खास कर किसी अंजान लड़की से तो पहले यह तय करलें की आप किसी लड़के से तो चैट नहीं कर रहे लड़की समझकर । facebook पर लड़की की id बनाने का लड़कों का मकसद होता है। किसी के मजे लेना इसके अलाव लड़के लड़की बनकर किसी रियल लड़की को फंसाना चाहते हैं।

fb की fake id कैसे बनाएं ? इसके कुछ तरीके हैं

‌‌‌दोस्तों facebook पर fake id बनाने के प्रमुख रूप से दो तरीके हैं। जिनकी मदद से आप fake id बना सकते हैं

  • Fb की fake id कैसे बनाएं फेक मोबाइल नम्बर की मदद से
  • Fb की fake id कैसे बनाएं fake ईमेल की मदद से

‌‌‌ Fb की fake id कैसे बनाएं fake मोबाइल नम्बर की मदद से

‌‌‌आप facebook पर मोबाइल नम्बर की मदद से भी fake id बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास एक ऐसा सिम कार्ड होना आवश्यक है जो फर्जी हो या कहीं पर किसी का सिमकार्ड गुम हो गया हो और सिमकार्ड चालू हो । तो आइए जानते हैं मोबाइल नम्बर की मदद से फेसबुक पर fake id कैसे बनाते हैं।

‌‌‌सबसे पहले www.facebook.com पर जाएं उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा । वहां पर पहले बॉक्स के अंदर अपना फेक नेम लिख दें । दूसरे बॉक्स के अंदर आपको अपना सर नेम लिखना है। और नीचे वाले बॉक्स के अंदर जहां मोबाइल नम्बर या ईमेल दिया है। वहां पर आपको वह मोबाइल नम्बर डालना है। जोकि fake हो ।‌‌‌उसके बाद पासवर्ड और बर्थडे इंटर करें । मेल या फिमेल सलेक्ट करदें । sing up पर क्लिक करें ।

‌‌‌उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा आपको मैसेज के अंदर दिया हुआ कोड़ फेसबुक के अंदर इंटर करदेना होगा । बस अब continue पर क्लिक करदें आपका facebook account बनकर तैयार हो चुका है।

fb की fake id कैसे बनाएं फेक ईमेल की मदद से

‌‌‌अब तक तो हमने जाना की facebook पर fake मोबाइल नम्बर की मदद से id कैसे बनाते हैं। अब हम जानेंगे कि fake ईमेल की मदद से फेक facebook id कैसे बनाते हैं?

‌‌‌इसकी सारी प्रोसेस उपर दी गई प्रोसेस के समान ही है। इसमे फर्क सिर्फ इतना है कि यहां पर आपको मोबाइल नम्बर की जगह पर आपका बनाया हुआ फेक ईमेल एड्रस डालदेना होता है। ‌‌‌आपको conformation ईमेल इसी फेक ईमेल एड्रस पर भेजा जाता है।

Fake email address kise banaye

‌‌‌फेक ईमेल एड्रस बनाने के लिए सबसे पहले https://temp-mail.org पर जाएं और वहां पर आपको एक फेक ईमेल एड्रस दिखाई देगा । उसे कॉपी करलें और फेसबुक के अंदर ईमेल एड्रस की जगह पर इंटर करदें । उसके बाद कन्फोर्मेसन लिंक आएगा जो आपको यहीं पर मिल जाएगा । यह वेबसाईट एक टेम्परेरी ईमेल बनाने की वेबसाइट है।

‌‌‌दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक पर फेक अकाउंट बना सकते हैं। लेकिन ध्यानदेने वाली बात यह है कि फेक अकाउंट बनाकर फेसबुक पर किसी तरह की गलत पोस्टिंग ना करें । क्रूोंकि इससे आपको जेल भी हो सकती है। पुलिस आपको कई तरीकों से ट्रेस करलेती है। और पकड़ लेती है। सो यह ना समझें कि फेक account बनाने के ‌‌‌बाद आप पकड़े नहीं जा सकते ।

fake facebook account के खिलाफ रिपोर्ट कैसे करें ?

फेसबुक दुनिया का काफी ज्यादा यूज किये जाने वाला प्लेटफोर्म है। इस पर बहुत से लोग fake account बनाकर रखते हैं। जिनमे से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि फेसबुक पर fake account बनाकर गलत प्रकार की पोस्ट और टिप्पणी करते हैं। यदि आपको लगता है कि ‌‌‌कोई facebook account फर्जी है। और गलत एक्टिविटी के अंदर सलंग्न है। तो आप ऐसे फेक facebook अकाउंट के खिलाफ कम्पलेन कर सकते हैं। ‌‌‌इसमे आपको डरने की जरूरत नहीं है कि किसी को पता चल जाएगा कि कि आपने कम्पलेन की है। मैं आपको बतादूं कि फेसबुक पर यदि आप किसी account के खिलाफ कम्पलेन करते हैं तो फेसबुक किसी के सामने यह जानकारी सर्वाजनिक नहीं करता है।

‌‌‌अधिकतर fake id से बनाए गए अकाउंट सबसे ज्यादा लड़कों के होते हैं। और यह लोग लड़कियों को परेशान करते हैं। ऐसा मैंने भी बहुत बार देखा है। इस वजह से यदि किसी लड़की को लगता है कि अकाउंट फेक है तो वह इसकी रिपोर्ट facebook टीम से कर सकती है।

‌‌‌फेसबुक fake account अकाउंट की रिपोर्ट करना

फेसबुक पर किसी भी fake account की रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook account के अंदर लॉगइन करना होगा । उसके बाद आपको अपनी फोटो कवर के नीचे वाले स्थान पर जाना होगा वहां पर ट्री डॉट पर क्लिक करना होगा । तब आपके सामने रिपोर्ट करें का नाम आएगा । उस पर ‌‌‌क्लिक करके आप किसी भी फेसबुक अकाउंट की रिर्पोट कर कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे facebook teem टीम खुद नकली अकाउंट का पता लगाती रहती है। इसके अलावा आप चाहें तो आप खुद भी फेसबुक को फेक अकाउंट के बारे मे बता सकते हैं। रिपोर्ट करने के बाद फेस बुक उस अकाउंट को चैक करता है। यदि आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है। तो फेसबुक उस account को हमेशा हमेशा के लिए block करदेगा ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।