es police station me bhuto ka kabja

आज के विज्ञान के युग में कोई भी व्यक्ति इतनी आसानी से भूत प्रेत पर  विश्वास नहीं करता किंतु जब एक के बाद एक अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती है तो

व्यक्ति

को हार कर बुरी शक्तियों पर विश्वास करना पड़ता है उसे  यह मानना पड़ता है कि भूत प्रेत होते हैं

chudile kya hoti hai

सहारनपुर पुलिस स्टेशन की भूतों का शिकार हो गया है अब यहां पर पुलिस वाले भूतों के   डर से किसी भी कैदी को रात के अंदर पुलिस स्टेशन में बंद नहीं करते
लोगों का कहना है कि  पुलिस स्टेशन  मैं आत्माओं का वास है यदि कोई कैदी इसके अंदर रुकता है तो उसकी मौत
हो जाती है

यहां पर कई कैदियों की मौत हो चुकी है जिसकी वजह से कई पुलिसवालों को अपनी वर्दी से हाथ धोना पड़ा अब तो आलम यह है की किसी भी कैदी को यहां पर नहीं रखा  जाता
सहारनपुर थाने का निर्माण 1980 के अंदर हुआ था जब थाना बनाया जा रहा था तब छत गिरने से तीन मजदूरों की

मौत हो गई थी और वही मजदूर थाने के अंदर भूत बन गए तब की यह घटना वहां होने लगी है

सन 1983 के अंदर एक दीपू नाम का व्यक्ति थाने के अंदर बंद हुआ था पुलिस   मैं उसको  lock up के अंदर बंद कर दिया था और जब पुलिस वालों ने सुबह उसको देखा तो वह मरा हुआ था

बताया जाता है की पुलिस वालों ने उसकी   इतनी पिटाई नहीं   kee the कि उसकी मौत हो जाए उसकी death होने के बाद तीन पुलिसवालों को अपने वर्दी से हाथ धोना पड़ा

उसके बाद दूसरी घटना सन 1985 के अंदर हुई जब पुलिस ने एक राजू नाम के युवक को रात के अंदर पुलिस स्टेशन में बंद कर दिया था और जब पुलिस ने सुबह देखा तो वह मरा हुआ मिला तो पुलिस वाले बहुत अधिक   घबरा गए
अभी यहां पर थाने के अंदर हनुमान जी की मंदिर की स्थापना हो चुकी है अब लोगों का मानना है की यहां पर अब काफी सुधार हुआ है लेकिन पुलिस वाले अभी भी रात के अंदर किसी भी व्यक्ति को अकेले  में पुलिस स्टेशन में नहीं छोड़ते

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।