मुंह के अंदर होने वाले छालों का घरेलू ईलाज

दोस्तों कई बार गर्मी की वजह से मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है। कई व्यक्ति छालों की वजह से खाना तक नहीं खा पाते । आइए आज जानते हैं मुंह के अंदर होने वाले छालों का घरेलू ईलाज ।
मुंह के अंदर होने वाले
‌‌‌
1.      छालों को ठीक करने के लिए नींबू को नीचोड कर कुल्ला करें और नींबू खांए ।
‌‌‌2.       तमरू ‌‌‌के बीज पंसारी की दुकान पर मिलते हैं। इनको जीभ पर रखने से ठंडक महसूस होती है। थोड़ी देर लार टपकती है। उसके बाद छालों का दर्द करना बंद हो जाता है।
‌‌‌
3.             मुंह के छालों के लिए करेले का रस भी कारगर होता है। करेले के रस के अंदर थोड़ी सी फिटकर मिलाकर कुल्ला करना चाहिए ।
4              .मुंह के अंदर जहां पर छाले हों वहां पर चमेली के पतों को दबाकर रखें । कुछ समय बाद उनको थूक दें और कुल्ला करलें। आराम मिलेगा ।
‌‌‌
5.              तुलसी के पते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।
6.       जीभ पर छाले होने पर रोज दो केले दही के साथ सुबह सुबह खांए ।
7.    धनिये को खाने के सोडे के साथ मिलाकर छालों पर लगाने से लाभ होता है। हरा धनियां भी छालों पर लगा सकते हैं।
‌‌‌8.      जिस व्यक्ति छाले अधिक होते हों उसे टमाटर खाने चाहिए।
‌‌‌9.     जिन लोगों को छाले अधिक होते हैं उनको खाने के बाद सौंप लेनी चाहिए ।
10.  रात को सोते समय छालों पर घी लगाने से लाभ होता है।
11.     सेंधा नमक और पीसा हुआ जीरा दोनों समान मात्रा मे मिलाकर छालों पर लगाएं। इनसे छाले ठीक होते हैं।

‌‌‌12.      अरहर की दाल को छिल्लकों सहित पानी के अंदर भिगो कर कुल्ले करने से भी छाले ठीक होते हैं।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।