टोनही चूड़ैल का रहस्य full history in hindi

चूड़ैल भी अलग अलग प्रकार की होती हैं। हमने आपको ‌‌‌इससे पहले एक लेख के अंदर चूड़ैलों के बारे मे विस्तार से बताया था । इस लेख के अंदर हम आपको चूड़ैल के विशेष प्रकार के बारे मे बता रहे हैं। ‌‌‌टोनही चूड़ैल छतिसगढ़ के अंदर पाई जाती है। यहां के निवासी टोनही चूड़ैल के नाम से ही खौफ खाते हैं। यह बहुत भयंकर चूड़ैल होती है ।जोकि इंसानों को नुकसान पहुंचा सकती है।

‌‌‌टोनही पर छतिसगढ़ के अंदर एक फिल्म भी बन चुकी है। डार्क ऑफ  टोनही । यहां पर जिन महिलाओं के बच्चे नहीं होते हैं उनको टोनही करार देदिया जाता है।  बिना बच्चे वाली कई महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है। क्योंकि लोग उन्हे टोनही मानते हैं।

‌‌‌सन 2005 के अंदर छतिसगढ़ की विधानसभा के अंदर टोनही विधेयक भी पारित हुआ था। जिसके बाद इस प्रथा को बंद कर दिया गया । किंतु अब भी बहुत से लोग टोनही के होने के बारे मे बात करते हैं। यह लोग अपने घरों के बाहर नीम की पतियां रखते हैं ताकि टोनही उनके परीवार को नुकसान नहीं पहुंचा सके ।

टोनही चूड़ैल

‌‌‌टोनही के पास क्या ताकतें होती हैं

टोनही चूड़ैल के पास भी आम तांत्रिकों के जैसी ही ताकते होती हैं। जिसमे से कुछ को हम नीचे दे रहे हैं।

1.घर की कोई भी चीज गायब कर देना

‌‌‌2. इंसान को पागल बना देना

3.अपंग कर देना

4.इंसान को मार देना आदि

 

‌‌‌कैसे बनती है टोनही चूड़ैल

लोगों से यह पता चला है कि टोनही चूड़ैल बनने के लिए महिला रात को श्मशान घाट के अंदर जाती हैं। और वहां पर कई प्रकार की तांत्रिक क्रियाएं करती हैं। जैसे नग्न होना मल का दीपक बनाना । और बाल खुले करना निंबू काटना और बली देना । ऐसा करने से उनके अंदर आत्माओं से बात करने ‌‌‌की ताकत आ जाती है। और उनके पास अधिक काली ताकते आ जाती हैं। जिनकी मदद से वे कुछ भी कर सकती हैं। ‌‌‌जो लेड़ी टोनही चूड़ैल बनती है वह जीवित होती है। और वो इस बारे मे अपने घरवालों से कुछ भी नहीं बताती है।और रात के अंदर अपने घरवालों को बेहोश करके मंत्र विधा करती है।

 

‌‌‌टोनही चूड़ैल की एक रियल स्टोरी भी हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं जिनको भी यहां पर बता देना जरूरी है।

आज से लगभग 200 साल पहले की बात है एक गांव के अंदर एक महिला ने एक बच्चे का कलेजा निकाला और खा गयी । वह बच्चा मर गया तो उसके घरवालों ने बच्चे को ‌‌‌दफना दिया । वह महिला चूड़ैल रोंज श्मसान घाट के अंदर जाती और रात को बच्चे को खिलाकर आ जाती । प्राचीन समय के अंदर लोग रात तक उंटो पर सफर किया करते थे । जब कुछ लोग रात को उंटों पर श्मसान के पास से गुजरे तो उन्हें बच्चे के हंसने की आवाज आई।‌‌‌उनको समझते देर नहीं लगी कि यह टोनही चूड़ैल है। वे अपने उंटों को रोक कर श्मसान के अंदर गए तो वह चूड़ैल भाग गई ।वह बच्चे की मर चुकी आत्मा को खिला रही थी।

 

‌‌‌क्या सच मे टोनही चूड़ैल होती थी

अब के संदर्भ मे यदि यह बात की जाए तो कहा जा सकता है की टोनही चूड़ैल शायद नहीं होती किंतु प्राचीन काल के अंदर महिलाओं को बच्चा पैदा करना अनिवार्य था और जो महिला बच्चा पैदा नहीं कर पाती थी। उस पर तरह तरह के अत्याचार भी होते थे । ‌‌‌कुछ प्राचीन महिलाएं तंत्र मंत्र के चक्रों के अंदर फंस कर टोनही चूड़ैल बन जाती थी। उनका मैन मकसद अपने लिए बच्चे को हाशिल करना भी होता था । कुछ टोनही चूड़ैल दूसरों के सूंदर बच्चे को चुरा भी लेती थी।

 

‌‌‌फिर भी हमारे पास ऐसा कोई प्रमाण मौजूद नहीं है जिससे यह साबित किया जा सके की टोनही होती थी।

 

‌‌‌टोनही के तलाश करते हैं ओझा

छतिसगढ के अंदर टोनही का चर्सा आज भी देखने को मिलता है टोनही के नाम पर लोग आज भी भयभीत हो जाते हैं।छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा शहर ‌‌‌के एक गांव के अंदर 2014 को एक मेला लगा था । यह मेला वैसा मेला नहीं था ।वरन इस मेले के अंदर टोनही चूड़ैल को पकड़े का काम होना था ।1100 आबादी वाले इस गांव के अंदर कई लोगों की मौत और उनके बिमार पड़ने की वजह से लोगों ने पंचायत बुलाई थी ताकि वे टोनही को सजा दे सके ।

‌‌‌इसके लिए गांव के लोगों  ने कई ओझा को भी बुलाया और तंत्र मंत्र पूजा पाठ कर वाए गए । वहीं लोगों का कहना है कि दो टोनही की पहचान भी हो चुकी है। गांव के अंदर यह ओझा नंगे होकर पहरा दे रहे हैं जोकि इनकी तांत्रिक क्रियाओं का हिस्सा है।

 

‌‌‌क्या सजा देते हैं टोनही को पकड़े जाने पर

 

लोग जब टोनही के आतंक से परेशान हो जाते हैं तो उनको पकड़ने के लिए तांत्रिक को बुलाते हैं। यह टोनही को पकड़ लेते हैं। फिर इनको गांव के अंदर नग्न घूमाया जाता है। या इनपर जुर्माना लगाया जाता है।

This Post Has 3 Comments

  1. Yogendra Vishwakarma

    Yah sach hai,Aaj bhi chattishgarh ke ganvo me tonhi logo ka Aatank jari hai, jo masum aur achche logo ko sirf takleef dete hai, pta nhi unke pass kya takat rahti hai jiska prayog kr logo jeevan nark se badtar bna dete hai, aur ham Aishi mamlo ko kisi Gambhir bimari samjhkar laparwahi bartte hai, jo ki hamare liye jaan ko bhi khatra hota hai ?

  2. Sneha

    Mai tonhi par ykin nhi rakhti thi par ma bap ykin krte the mujhe bhut roka gya ek aurat k yha jane k liy phir bhi mai gai uske bachhe k sth khelne mujhe exam k time bhut taklife hone Lgi mai college fail hoti hai padai se man lga hi nhi 3 sal tak mai school ki honar student thi ar achanak mera fail hote jane se mom dad ne dout kiya mujhe baiga k pas le jaya gya tb pta chala us aurat ne jalan me meri padai brbad jr di ar sth hi mere papa ko adha Pgl kr diya h ghr pr bhut ladai bhi krwati h mai to thik ho gai par mere papa adhe Pgl ho chuke h ar Hme dar lga rhta h unse kyuki wo sirf us tonhi k bt mante h ar ghr walo ko khub preshan krte h..hmare ghar k aas pas kuchh logo k asamy mritu bhi hue h ar har koi ghr me pret badha se preshan the sabhi ne ghr bandhwaya h ab koi us aurat k pas ni jata h sab darte h usse

  3. Sneha

    Wo aurat achhe bhale ghar se h paise ki kmi nhi use wo sirf jealous me aakar sabhi achhe logo k ghr ka chain chhinti h use ase hi achha lgta h ki dusre dukhi preshan rhe kisi ko age badta nhi dekh pati h uske bachhe padai me bhut kamjor h esly use jyda Hosiyar bachho se jalan hoti h

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।